मानपुर. फल्गु नदी के पूर्वी तट स्थित सीता कुंड मंदिर परिसर में लगातार पिंडदानियों के बीच चोरी की घटनाएं हो रही हैं. जिला प्रशासन पिंडदानियों की सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी से लेकर महिला और पुरुष सिपाही सैकड़ों की संख्या में तैनात कर चुका है. प्रशासन के मुताबिक, कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे द्वारा निगरानी भी की जा रही है. इसके बावजूद देश-विदेश से आए पिंडदानियों के बीच चोरी की घटनाएं जारी हैं. जानकारी मिली है कि सीसीटीवी कैमरों की गुणवत्ता घटिया है, जिससे निगरानी प्रभावी नहीं हो पा रही है. शनिवार को जिउतिया पर्व के दौरान भीड़ बढ़ने के कारण घटनाएं और बढ़ गयीं. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की 55 वर्षीय पिंडदानी शिवंमती कुमारी का बैग से मोबाइल फोन झपट लिया गया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेव गांव निवासी रामरूप प्रजापति की पत्नी राधा देवी का झोला चोरी हो गया, जिसमें 1,300 रुपये और कपड़े थे. इसी तरह मध्यप्रदेश के नालांग जिले की 60 वर्षीय पिंडदानी राधा देवी का बैग चोरी हो गया, जिसमें छह हजार रुपये, मोबाइल, आधारकार्ड, दवाई और अन्य जरूरी सामान था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

