परैया. गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर हाल ही में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. लोदीपुर गांव में विमलेश यादव और बृजनंदन पासवान, उपरहुली गांव में नदी में डूबे अकलू मांझी तथा परैया बाजार के राकेश कुमार के परिजनों से मिलकर विधायक ने संवेदना प्रकट की और दुख की घड़ी में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. विधायक ने मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की और आश्वस्त किया कि सरकार की ओर से मिलने वाली सभी योजनाओं व लाभ उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराये जायेंगे. इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष लालदेव यादव, पूर्व मुखिया ज्योति रंजन, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर आजाद सहित कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

