नकदी व जेवर ले गये चोर
प्रतिनिधि, फतेहपुर.
फतेहपुर थाना क्षेत्र की धराहरा कला पंचायत के मंझला खुर्द गांव में रविवार की रात चोरों ने राजू यादव के घर में घुसकर नकदी, जेवर सहित दो लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. सोमवार की सुबह जब राजू यादव की पत्नी रिंकू देवी छत से उतरकर नीचे आयी, तो गोदरेज व बक्शा पर नजर पड़ी़ कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था. रिंकू देवी ने बताया कि अधिक गर्मी पड़ने के कारण परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे. इसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर, 50 हजार रुपये नकदी सहित दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना से संबंधित पीड़ित ने लिखित आवेदन दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

