20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस हिरासत में लिये गये युवक की दुकान में हुई सोने की कटिंग

सोना लूटकांड. सोने की खरीद-बिक्री कराने वाले युवक ने किया खुलासा

सोना लूटकांड. सोने की खरीद-बिक्री कराने वाले युवक ने किया खुलासा

सर्राफा बाजार की चर्चित दुकान ‘गोल्ड हाउस’ में छापेमारी

पटना रेल पुलिस मुख्यालय की विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से की कार्रवाई

फोटो-गया-संजीव- 201,206संवाददाता, गया जी

हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में यात्री से सोने लूट के मामले में पटना रेल पुलिस मुख्यालय की विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से खरीद-बिक्री कराने वाले एक युवक को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये विनोद कुमार की निशानदेही पर स्पेशल टीम ने गुरुवार को चौक सर्राफा बाजार में आभूषण की दुकानों में छापेमारी की, जिससे पूरे बाजार में हड़कंप मचा दिया. रेल पुलिस मुख्यालय की ओर से गठित विशेष अनुसंधान टीम (एसआइटी) रेल थाना प्रभारी गया निशा कुमारी और स्थानीय कोतवाली थाने की पुलिस शामिल है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सर्राफा बाजार के एक व्यवसायी विनोद कुमार को हिरासत में लिया गया था. उसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि हावड़ा–जोधपुर एक्सप्रेस में यात्री से लूटे गये सोने की कटिंग उनकी दुकान में हुई थी. सोने की कुछ पैसे देकर खरीद-बिक्री की गयी है. इस छापेमारी के दौरान गोल्ड हाउस दुकान में कुछ नहीं मिला और पुलिस पूछताछ के बाद लौट गयी.

बुलियन एसोसिएशन गया जी के कोषाध्यक्ष हैं मोहित

विनोद कुमार की निशानदेही पर गुरुवार को पटना रेल पुलिस मुख्यालय की विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से सर्राफा बाजार स्थित चर्चित दुकान ‘गोल्ड हाउस’ में छापेमारी की. हालांकि, इस छापेमारी के दौरान गोल्ड हाउस के प्रोपराइटर मोहित अग्रवाल उर्फ गोलू फरार पाये गये. पुलिस का कहना है कि मोहित अग्रवाल की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फरार मोहित अग्रवाल उर्फ गोलू न केवल सर्राफा व्यवसाय से जुड़े हैं, बल्कि बुलियन एसोसिएशन गया जी के कोषाध्यक्ष पद पर भी कार्यरत हैं. ऐसे में लूटकांड में उनकी भूमिका को लेकर जांच एजेंसियां बेहद गंभीर हैं. पुलिस यह भी खंगाल रही है कि लूटे गये सोने को किन-किन माध्यमों से खपाने की कोशिश की गयी है. इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इसके लिए स्पेशल टीम लगातार आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

21 नवंबर को हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस हुई थी सोना की लूट

बता दें कि 21 नवंबर 2025 को हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक यात्री से एक किलो सोने की लूट हुई थी. इस मामले की जांच में रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह समेत चार जवान, रेल थाने के पूर्व चालक व एक निजी सिविलियन का नाम सामने आया था. इस मामले में रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को निलंबित कर जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा केस के आइओ को भी निलंबित कर गया था. इस कांड से जुड़े जीआरपी के सिपाही सहित दो लोग अभी फरार चल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel