गया जंक्शन का जीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये गये कई निर्देश फोटो- गया रोहित- 02- निरीक्षण करती जीएम शोभना बंदोपाध्याय. संवाददाता, गया जी पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) की महाप्रबंधक (जीएम) शोभना बंदोपाध्याय ने गया जंक्शन का व्यापक निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और परिचालन से जुड़ी तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया. इस निरीक्षण के क्रम में जीएम ने अधिकारियों से संवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और कहा कि यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और समयबद्ध सेवा देना रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके अलावा कैरेज एंड बैगन का निरीक्षण किया. जीएम ने प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था और सूचना प्रणाली का जायजा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टेशन परिसर में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाये और किसी भी स्तर पर यात्रियों को असुविधा न हो. साथ ही भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष सतर्कता बरतने और कर्मचारियों की तैनाती प्रभावी ढंग से करने पर जोर दिया. सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान महाप्रबंधक ने आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी – डीआरएम इसी क्रम में डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) उदय सिंह मीणा ने गया जंक्शन का निरीक्षण किया. डीआरएम ने स्टेशन अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर माघ मेले को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि माघ मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु गया पहुंचते हैं. ऐसे में विशेष ट्रेनों का संचालन, अतिरिक्त टिकट काउंटर, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को समय रहते दुरुस्त किया जाये. डीआरएम ने सूचना प्रणाली को और प्रभावी बनाने तथा बुजुर्ग, महिला और दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष सहायता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

