इमामगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय में समन्वय तीर्थ संस्था रानीगंज के तत्वाधान में नाबार्ड के नैव फाउंडेशन के द्वारा हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम उदय कुमार, राकेश कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ विनिता शर्मा, ओम सत्यम त्रिवेदी आदि ने संयुक्त रूप से किया. इस कार्यक्रम में छात्राओं ने मासिक धर्म से जुड़े कई प्रश्न किो. जहां चिकित्सक ने जवाब देकर सभी को संतुष्ट किया. इस संबंध में समन्वय तीर्थ संस्था के सचित ओम सत्यम त्रिवेदी ने बताया कि इस दौरान माइ राईट, माई पैड कार्यक्रम के तहत विस्तार से बतलाया गया. उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा एलोवेरा युक्त सेनेटरी पैड बनाया जा रहा है. जो बाजार में मिलने वाले पैड से कई गुना बेहतर है. इस मौके पर सविता देवी सहित शिक्षक-शिक्षकाएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

