12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : नाइजीरिया के स्टील प्लांट में विस्फोट से गया के मजदूर की मौत

Gaya News : गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र की भोकहा पंचायत के केतकिनीया गांव के देवनंदन महतो के बेटे अर्जुन प्रसाद की मौत नाइजीरिया में हो गयी.

डुमरिया (गया). गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र की भोकहा पंचायत के केतकिनीया गांव के देवनंदन महतो के बेटे अर्जुन प्रसाद की मौत नाइजीरिया में हो गयी. अर्जुन नाइजीरिया देश के ओगुन शहर स्थित स्टील निर्माण कंपनी में काम करते थे. शुक्रवार की सुबह भोकहा पंचायत के केतकिनीया गांव में उनका शव पहुंचा. शव पहुंचते ही पूरे गांव में चीख-पुकार मच गयी. मृतक के परिजनों व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चे के युवा प्रखंड अध्यक्ष अनुज गडानी ने बताया कि विगत 16 जनवरी 2025 को स्टील प्लांट में काम करने के उद्देश्य से अर्जुन प्रसाद नाइजीरिया के ओगुन शहर गये थे. वे क्रेन चलाने का काम करते थे. 16 मार्च रविवार की संध्या में नाइजीरिया के ओगुन के केएम 16 इकोरोडू सगामु रोड ओगीजो में स्थित स्टील निर्माण कंपनी क्वांटम स्टील्स नाइजीरिया लिमिटेड में एक मशीन में घातक विस्फोट हुआ. इसमें अर्जुन प्रसाद जख्मी हो गये. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां मौत हो गयी. विस्फोट में अर्जुन प्रसाद सहित अन्य कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. अर्जुन प्रसाद का शव नाइजीरिया सरकार के सहयोग से कंपनी द्वारा भेजा गया. परिजनों ने बताया कि अर्जुन प्रसाद को जिस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, उक्त अस्पताल के कर्मचारी द्वारा टेलीफोन से सूचना मिली कि आपके परिजन विस्फोट में गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. नाइजीरिया स्थित जिस कम्पनी में कार्य करता था, संपर्क करना ही चाह रहे थे कि पता चला कि मौत हो गयी. शुक्रवार को शव पैतृक गांव केतकिनीया पहुंचा. मृतक अर्जुन प्रसाद के पिता ने बताया कि तीन लड़काें में यह सबसे छोटा था. घर की स्थित अच्छी नहीं रहने के कारण यह नाइजीरिया नौकरी करने गया था. स्टील प्लांट में क्रेन चलाने का काम करता था. एक आठ व दूसरा 10 वर्ष का बेटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel