बांकेबाजार. श्रावणी मेले के दौरान बांकेधाम में वन विभाग के फॉरेस्टर, मंदिर समिति के अध्यक्ष और दो अन्य पर जादूगर टीम में शामिल महिलाओं से छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार का गंभीर आरोप लगा है. पीड़ित महिलाओं ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जादूगर कंपनी की मालकिन माला कुमारी ने आरोप लगाया कि सोमवार की देर रात करीब 12 बजे वन विभाग के फॉरेस्टर अनीश कुमार, मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय पासवान, सिपाही गोविंद और कैमरामैन गोलू ने उनकी टीम की दो लड़कियों को जबरन उठाकर वन विभाग के कार्यालय ले जाकर अभद्र व्यवहार किया. रोने और गिड़गिड़ाने के बावजूद उन्हें छोड़ने के बजाय फॉरेस्टर ने दूसरी लड़की को ऑफिस भेजने की मांग की और इन्कार करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी. माला कुमारी का कहना है कि फॉरेस्टर ने उनके पास आकर 2,000 रुपये देने और खुद के साथ रात बिताने का प्रस्ताव दिया. साथ ही दो और लड़कियों को भेजने के लिए कहा. इन्कार करने पर सुबह धमकी दी गयी और उनकी टीम की दो लड़कियों को जबरन ले जाया गया. मंगलवार की सुबह पीड़ित पक्ष बांकेबाजार थाना पहुंचा, लेकिन शुरुआती तौर पर पुलिस ने मामला दर्ज करने से मना कर दिया. इसके बाद जादूगर टीम और अन्य मेलों में काम करने वाले कलाकारों ने शेरघाटी-इमामगंज मुख्य मार्ग को बांकेधाम गेट पर जाम कर दिया और न्याय की मांग की. इधर, फॉरेस्टर अनीश कुमार ने कहा कि आरोप निराधार हैं. सीसीटीवी फुटेज व पुलिस की जांच में सबकुछ साफ हो जायेगा. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने कहा कि शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

