31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : शहीद सूबेदार संतोष को हजारों की भीड़ ने दी विदाई

Gaya News : प्रखंड के अमोखर गांव निवासी सैनिक सूबेदार संतोष कुमार के ड्यूटी के दौरान लेह में शहीद होने की खबर से क्षेत्र में शोक का माहौल है.

परैया. प्रखंड के अमोखर गांव निवासी सैनिक सूबेदार संतोष कुमार के ड्यूटी के दौरान लेह में शहीद होने की खबर से क्षेत्र में शोक का माहौल है. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोग तीन दिनों से इंतजार में थे. बुधवार की सुबह शहीद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव अमोखर जाने की सूचना पर हजारों लोगों की भीड़ सड़कों के किनारे टकटकी लगाये बैठी रही. शहीद संतोष कुमार अमर रहे के नारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा. सुबह से शहीद के गांव घर में आने जाने वालों का तांता लगा हुआ था, जिसमें आला पदाधिकारी के अलावा कई जनप्रतिनिधि भी शामिल थे. शहीद के अंतिम दर्शन को आयी भीड़ में उस समय हलचल मची, जब पार्थिव शरीर के साथ सेना का वाहन गया-रफीगंज सड़क से परैया बाजार की ओर बढ़ा. इसके बाद सड़क किनारे खड़े स्कूली छात्रों ने पुष्प वर्षा की. शहीद के घर शव ले जाया गया. सेना के जवानों ने पार्थिव शव को अपने कंधे पर ले लिया. संतोष कुमार अमर रहे के नारे के साथ पूरा काफिला घर पहुंचा. पिता, पत्नी व पुत्र के अलावा अन्य परिवार वालों ने शव के अंतिम दर्शन के बाद दोबारा पूरा काफिला जयघोष व आंसुओं से भरी नम आंखों के साथ शव को लेकर वापस सेना के वाहन पर शव को रखते हुए सर्वोदय नगर स्थित मोरहर घाट पहुंचा.

बड़े पुत्र शुभम ने दी मुखाग्नि

श्मशान घाट में सेना के अधिकारी के साथ विधान पार्षद डॉ कुमुद वर्मा, गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव, पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक प्रो कृष्णनदंन यादव, जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, हम के वरीय नेता प्रो राधेश्याम प्रसाद, भाजपा नेता विनोद प्रसाद दांगी, राजद जिलाध्यक्ष सुभाष यादव, राजद नेता अजय दांगी, वीरेंद्र दांगी, जयप्रकार दांगी, विजय प्रसाद, उमाकांत प्रसाद, अनिरुद्ध दांगी, एसडीओ सुजीत कुमार, एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल, बीडीओटविंकल ने श्रद्धांजलि दी. सेना के अधिकारी ने शहीद की पत्नी कनक कुमारी को सेना सम्मान में तिरंगा व अन्य दस्तावेज प्रदान किये. वहीं घाट पर शहीद को गार्ड-ऑफ-ओनर शस्त्र बल ने दिया. जिसके बाद शव को बड़े पुत्र शुभम ने छोटे भाई शिवम की उपस्थिति में मुखाग्नि दी. शव का दाह संस्कार शुरू होने पर सेना के अधिकारी व जवान वहां से वापस लौटे. इसके उपरांत शहीद की पत्नी को 21 लाख रुपये का चेक सेना के अधिकारी संदीप कुमार ने एसडीओ सुजीत कुमार व सीओ केशव किशोर की उपस्थिति में दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें