वजीरगंज. वजीरगंज नगर पंचायत की माली गली में गुरुवार की देर रात चोरों ने फिर से उत्पात मचाया और एक घर के दो अलग-अलग कमरों से चोरी कर फरार हो गये. शुक्रवार को चोरी की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. चोरों ने दबे पांव खिड़की तक पहुंचकर पहले जंगला उखाड़ा और फिर दरवाजा खोलकर अंदर घुस गये, जो पिछले चोरी के मामलों से मेल खाता है. पीड़ित गृहस्वामी मिथलेश कुमार ने बताया कि चोरी उनके बेटे के कमरे और एक एएनएम दीदी को किराये पर दिये गये दूसरे कमरे से हुई है. बेटे के कमरे में रखा आलमारी, बॉक्स, अटैची और बैग चोरों ने पूरी तरह खंगाल दिया, जिनमें से जेवरात और अन्य सामान चोरी हो गया है.अनुमानित नुकसान लगभग 20 लाख रुपये का है. हालांकि, उनका बेटा फिलहाल बाहर है, इसलिए जब वह वापस आयेगा तभी चोरी हुए सामान की पूरी जानकारी और वास्तविक कीमत सामने आयेगी. दूसरे कमरे के किरायेदार को भी सूचना दी गयी है, जब वे आयेंगे तभी उनके चोरी हुए सामान का पता चलेगा. सुबह बेटे के कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह अंदर से बंद था. बाहर जाकर देखा तो खिड़की उखाड़ी हुई मिली, जिससे चोरी का पता चला. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मौके पर जाकर जांच की गयी है. पीड़ित से कई बार चोरी का आवेदन देने को कहा गया, लेकिन उन्होंने शुक्रवार की देर शाम तक आवेदन नहीं दिया और चोरी गए सामानों की जानकारी देने से भी परहेज किया, जिससे अभी तक मामला दर्ज नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

