गया जी. रामपुर स्थित केंद्रीय कारा में रक्षाबंधन के अवसर पर सुबह से ही बहनों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सैकड़ों बहनों ने अपने बंदी भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधकर उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस दौरान कई बहनों की आंखें भावुक होकर नम हो गयीं. केंद्रीय कारा प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बहनों को कतारबद्ध कर एक-एक कर जेल गेट तक पहुंचाया. वहां से सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में उन्हें भाइयों से मिलने और राखी बांधने की अनुमति दी गयी. बहनों ने राखी बांधने के साथ भाइयों का मुंह भी मीठा कराया. गया सेंट्रल जेल में भी बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर, राखी बांधकर और मिठाई खिलाकर त्योहार मनाया. बंदी भाइयों से मिलने के बाद लौट रही बहनों ने केंद्रीय कारा प्रशासन की इस विशेष व्यवस्था की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

