नीमचक बथानी. प्रखंड क्षेत्र के तेलासीन पहाड़ पर गुरुवार को पूर्व विधायक कुंती देवी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन अतरी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव की अध्यक्षता में किया गया. इस मौके पर जहानाबाद विधायक सुजय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, पूर्व विधायक अजय पासवान व राजद युवा नेता विश्वनाथ यादव ने संबोधित किया. इस दंगल प्रतियोगिता में नालंदा, पटना, कैमूर, जहानाबाद, गया समेत कई जिलों से 50 जोड़ा पहलवानों भाग लिया. वहीं मुगलसराय से भी दंगल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहलवान आये. दंगल प्रतियोगिता में महिला पहलवान भी आयीं. प्रथम पुरस्कार भोला यादव राजगीर को 31000 नकद तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. द्वितीय पुरस्कार सुधांशु कुमार राजगीर को 21000 नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. तृतीय पुरस्कार सचिन कुमार राजगीर को 11000 नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
महिला पहलवानों ने भी किया बेहरतीन प्रदर्शन
वहीं महिलाओं में पल्लवी कुमारी, रूपा कुमारी, संध्या कुमारी, रानी कुमारी, सपना कुमारी, सोनाली कुमारी, चंदन यादव, मुगलसराय को पांच-पांच हजार नगद, ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया. दर्जनों पहलवान को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल प्रदान किया गया. सभी पुरस्कार अतरी विधायक रंजीत यादव उर्फ अजय यादव एवं आयोजन कमेटी के द्वारा प्रदान किया गया. विधायक ने बताया कि दंगल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व विधायक राजेंद्र यादव के द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शुरू किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

