गया जी़ 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मगध विश्वविद्यालय कैंपस, बोधगया में आयोजित आम सभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी रविवार को गया के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने दी. डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां तेजी से चल रही हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आचार संहिता लागू होने से पहले प्रधानमंत्री बिहार के विभिन्न प्रमंडलों में चुनावी रैलियों का आयोजन कर रहे हैं. इसके तहत मगध प्रमंडल की बारी 22 अगस्त को है, जब प्रधानमंत्री यहां अपनी रैली को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहेंगे और कई विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. गया प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां इस विशाल कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध कर रही हैं, ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. इधर सभा को लेकर मगध विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम स्थल के आसपास स्थित पेड़ों की कटाई की जा रही है. प्रशासन ने इसे सुरक्षा कारणों से आवश्यक बताया है. हालांकि, इसको लेकर विरोध व नये पौधे लगाने की मांग पर में डीएफओ शशि कांत ने बताया कि जितने पेड़ काटे जायेंगे, उसके बदले तीन गुना पेड़ लगाने का जिला प्रशासन ने लिखित आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

