डुमरिया/बांकेबाजार. डुमरिया थाना क्षेत्र से आठ वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली सुरेंद्र कुमार को मंगलवार को जिला पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने सोनदाहा गांव से गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई है. सुरेंद्र कुमार पर 2018 में कोबरा 205 और सीआरपीएफ 159वीं बटालियन के जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग एवं विस्फोट करने का मुख्य आरोपित है. गया जिला पुलिस के साथ एसएसबी 29वीं वाहिनी के कमांडेंट मधुकर अमिताभ और सहायक कमांडेंट गणेश शंकर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में गठित टीम ने डुमरिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के साथ मिलकर बांकेबाजार थाना क्षेत्र के सोनदाहा गांव में छापेमारी की. सहायक कमांडेंट गणेश शंकर सिंह ठाकुर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि डुमरिया थाना कांड संख्या 55/18 के मुख्य आरोपित सुरेंद्र कुमार अपने गांव सोनदाहा आया है. सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने छापेमारी की, जहां पुलिस को देखकर सुरेंद्र कुमार भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन जवानों ने उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसने अपनी पहचान स्वीकार की. सुरेंद्र कुमार पिछले आठ वर्षों से फरार था और पूछताछ में उसने हमले में अपनी भूमिका स्वीकार की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

