गया. रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर व आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने गया रेलवे स्टेशन को अलर्ट करते हुए फ्लैग मार्च किया. इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव व पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया. अभियान के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से यात्रियों के बीच नशाखुरानी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया. गया रेलवे स्टेशन पर आने-जानेवाले लोगों को बिना जांच किये प्लेटफॉर्म पर इंट्री करना मना है. जांच के बाद ही वह ट्रेन तक पहुंच सकेंगे. वहीं दूसरी तरफ संवेदनशील जगहों पर चार दिनों तक स्पेशल जवानों की तैनाती की गयी है. मेरी सहेली टीम द्वारा गया रेलवे स्टेशन पर आने-जानेवाले महिलाओं को जांच की जायेगी. बताया जाता है कि आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज और रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर के निर्देश पर गया-पटना, गया-कोडरमा, गया-डीडीयू के साथ-साथ मानपुर, गुरारू, रफीगंज, चाकंद व रेलवे फाटक के पास जवानों की तैनाती की गयी है. रेल एसपी ने कहा कि संवेदनशील स्थलों व ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाएं. इधर, आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने कहा कि अतिरिक्त जवानों की जरूरत पड़ेगी तो बाहर से बुलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है