गया. गया से कामाख्या जानेवाली गाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार को यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. वजह थी ट्रेन में स्लीपर बोगी एस-07 का न होना. यात्रियों का कहना था कि उन्हें एस-07 बोगी में सीट आवंटित की गयी थी, लेकिन ट्रेन में चढ़ने पर पता चला कि यह बोगी लगी ही नहीं है. इससे आक्रोशित यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की. यात्रियों का आरोप था कि यह रेलवे की गंभीर लापरवाही है. ट्रेन की बोगियों की जांच कर सुनिश्चित करना रेलवे की जिम्मेदारी है, लेकिन लापरवाही के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हंगामा बढ़ने की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक, यातायात निरीक्षक और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने यात्रियों को शांत कराया और आश्वस्त किया कि उनकी सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. इसके बाद दूसरी बोगी लगाकर ट्रेन को रवाना किया गया. गया-कामाख्या एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन है. यह हर मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर गया जंक्शन से खुलती है. लेकिन बोगी बदलने की प्रक्रिया के कारण मंगलवार को यह ट्रेन दो घंटे से अधिक की देरी से यानी दो बजकर 25 मिनट पर खुल सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

