टिकारी. नगर क्षेत्र के घनी आबादी वाले मुहल्ला रिकाबगंज में स्थित एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की नकदी, जेवरात और घरेलू सामान चोरी कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित गृहस्वामी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. चोरी की शिकायत रिकाबगंज मुहल्ला निवासी और बेलागंज के उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य मो अबरार आलम ने दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि उनका पुराना घर जिसमें उनकी मां रहती हैं, कुछ दिनों से खाली था क्योंकि उनकी मां टिकारी से नवादा गयी थीं. शुक्रवार की सुबह जब घर का मुख्य दरवाजा खोलने गए तो ताला टूटा हुआ पाया. चोरों ने इस अवसर का फायदा उठाते हुए घर में रखा एक लाख रुपये नकद, लाखों के जेवरात और घरेलू सामान चोरी कर लिया. मो अबरार आलम ने मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है. टिकारी थाना के थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है. पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है. पुलिस चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

