वजीरगंज. आदर्श महादलित टोला मनैनी में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. नेताओं ने ग्रामीणों से पूछा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण के दौरान कहीं किसी का नाम तो नहीं काटा गया. साथ ही गांव की अन्य समस्याओं पर चर्चा की. ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2011 में गांव को आदर्श ग्राम का दर्जा मिला था, लेकिन आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. मानव रहित रेलवे फाटक से दुर्घटनाएं होती रहती हैं. आवास योजना, नल-जल, राशन कार्ड और नाली-गली जैसी कई समस्याएं अब तक अनसुलझी हैं. नेताओं ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने मताधिकार को लेकर सतर्क रहें और वोटों की चोरी से बचें. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. इस अवसर पर दीपंकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी भी मौजूद रहे और लोगों की बातें सुनीं.
मंदिर के पास काफिला नहीं रुकने पर लोग नाराज, पप्पू यादव ने मनाया
मानपुर क्षेत्र से वजीरगंज प्रखंड में मंगलवार को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन तब हंगामा खड़ा हो गया, जब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला पुनावां हनुमान मंदिर के पास से बिना रुके आगे निकल गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम तय था, लेकिन राहुल-तेजस्वी का काफिला वजीरगंज बाजार पार कर आगे बढ़ गया. इससे नाराज लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ देर बाद काफिले के पीछे चल रहे जनअधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव लोगों के आक्रोश को देखकर रुक गये. उन्होंने मंदिर में पूजा की, शीश झुकाया और कहा कि अगर वे नहीं रुके तो हम रुक गये हैं.
राहुल गांधी ने बच्चों का हालचाल पूछा
यात्रा के दौरान वजीरगंज बाजार की मुख्य सड़क कांग्रेस-राजद समर्थक बैनर, झंडों और पोस्टरों से पटी दिखी. जगह-जगह कार्यकर्ता फूल-माला और झंडा लेकर खड़े रहे. काफिला नन्हे बच्चों से मिलने के लिए एक निजी स्कूल के पास भी रुका, जहां राहुल गांधी ने बच्चों का हालचाल पूछा और चॉकलेट बांटने का निर्देश दिया. काफिला आगे मनैनी गांव पहुंचा, जहां बैंड पार्टी ने देशभक्ति धुनों से स्वागत किया. सड़क किनारे हारमोनियम और ढोलक-झाल पर पार्टी गीत गाये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

