बिहार के गया जिले में अतरी प्रखंड के माफा गांव में दो बेटों ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. मृतक का नाम राजकुमार दास है. जिसे पत्नी और बेटों ने ही बेरहमी से मार डाला. राजकुमार दास के सिर और प्राइवेट पार्ट पर हमले किए गए पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली में रहती थी पत्नी और बच्चे
मिली जानकारी के अनुसार, राजकुमार दास की पत्नी और बेटे दिल्ली में रहते हैं. राजकुमार गांव में ही रहकर राजमिस्त्री का काम करता था. वो अकेले ही गांव में अपने घर रहता था. उसने दो शादी की थी. पहली पत्नी अपने बच्चों के साथ करीब 10 साल से दिल्ली में रह रही थी. इधर इसी साल फरवरी महीने में राजकुमार ने गांव में ही एक महिला से दूसरी शादी कर ली थी.
ALSO READ: बिहार में दारोगा ने रिश्वत में मांगी वाशिंग मशीन, लेने पहुंचा तो निगरानी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
बेटे की शादी के लिए आया था परिवार, पिता को बेरहमी से मारा
राजकुमार के छोटे बेटे अजीत की शादी को लेकर परिवार के लोग हाल में ही गांव आए थे. 22 मई को अजीत की शादी होने वाली थी. सोमवार की देर रात को अचानक किसी बात को लेकर घर में झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान सभी ने मिलकर राजकुमार को मौत के घाट उतार दिया. गांव वालों ने बताया कि घटना के बाद जब वो राजकुमार की घर की ओर भागे हुए आए तो देखा कि वहां से सभी फरार हो चुके थे.
तीनों आरोपित गिरफ्तार
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त करके पोस्टमॉर्टम कराया. अतरी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि हत्याकांड के तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी और बुधवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. हत्या के कारण का पता पुलिस लगा रही है.