35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गया जंक्शन पुनर्विकास के लिए टूटेगी 100 साल से ज्यादा पुरानी बिल्डिंग, डेल्हा साइड में बन रही सेकेंड एंट्री

गया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर 100 साल से अधिक पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कर ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर स्ट्रक्चर का निर्माण किया जायेगा. जीएम ने कहा कि एक तरफ बिल्डिंग ध्वस्त किया जायेगा.

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक (जीएम) अनुपम शर्मा ने मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म से लेकर सात नंबर प्लेटफॉर्म, रिजर्वेशन काउंटर, टिकटघर, बाइक स्टैंड सहित डेल्हा साइड का जायजा लिया. इस दौरान जीएम ने कहा कि डेल्हा साइड बन रहे बिल्डिंग को जल्द से जल्द पूरा करें. डेल्हा साइड सेकेंड इंट्री बन जाने के बाद रेलयात्रियों को आन-जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़ेगा.

वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए 173 करोड़ रुपये होंगे खर्च

जीएम ने कहा कि वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए 173 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. वर्ल्ड क्लास स्टेशन बन जाने के बाद विश्व स्तरीय एयरपोर्ट की तरह सुविधा दी जायेगी. गया रेलवे स्टेशन आने-जानेवाले रेलयात्रियों को वाहन पार्किंग, महिला प्रतीक्षालय, पुरुष प्रतीक्षालय,खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट की सुविधा दी जायेगी. ताकि, गया रेलवे स्टेशन पर आनेवाले रेलयात्रियों के साथ-साथ बाहर से आये पर्यटकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. जीएम ने वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने पर संबंधित अधिकारियों से बातचीत की. यहीं नहीं, वर्ल्ड क्लास स्टेशन का प्रारूप भी देखा और जल्द से जल्द काम को पूरा करने का निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दी है.

जीएम के आगमन से पहले डीआरएम ने किया निरीक्षण

जीएम अनुपम शर्मा के आगमन से पहले डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजेश गुप्ता ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान हर एक-एक बिंदुओं को देखा और अधूरी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के साथ एक विशेष बैठक की. बैठक में रेलवे स्टेशन पर चल रहे योजनाओं को देखा और कमी दूर करने का निर्देश दिया. इधर, जीएम के आगमन होने के बाद संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने फाइलों को साथ में लेकर घूम रहे थे. जीएम ने एक-एक योजनाओं का फाइल देखा और जहां-तहां अधिक मजदूर लगाकर काम को पूरा करने की बात कही.

100 साल से अधिक पुरानी बिल्डिंग होगी ध्वस्त

गया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर 100 साल से अधिक पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कर ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर स्ट्रक्चर का निर्माण किया जायेगा. जीएम ने कहा कि एक तरफ बिल्डिंग ध्वस्त किया जायेगा. वहीं दूसरी तरफ बिल्डिंग को तैयार भी किया जायेगा. यात्रियों की संख्या व उनकी जरूरत को ध्यान में रखकर पुनर्विकास की योजना बनायी गयी है. चर्चा के दौरान कई सुझाव भी प्राप्त हुए. इसके बाद जीएम ने मल्टीलेवल बाइक पार्किंग का जायजा लिया. उसे जल्द से जल्द पूरा करने की बात संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों ने कही. जीएम ने कहा कि गंभीरतपूर्वक होकर हर योजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा करें.

Also Read: बिहार: गया जिले के पांच फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई, ट्रेनिंग सर्टिफिकेट से लेकर मार्कशीट तक निकले नकली
यात्रियों के आगमन व प्रस्थान के लिए सेपरेट होगी व्यवस्था

जंक्शन पर रेल यात्रियों के लिए आगमन व प्रस्थान की अलग अलग व्यवस्था होगी. इससे यात्रियों को भीड़ भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट व प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर व लिफ्ट लगाये जायेंगे. खान-पान, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि शामिल होंगे. जीएम ने कहा कि आम यात्रियों के साथ वरिष्ठ यात्री विशेष रूप से लाभान्वित होंगे. गया स्टेशन पर व इसके आस-पास पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जायेगा. जिससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी जिसका लाभ स्थानीय लोगों को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें