गया. मालदा मंडल में दो मार्च को समपार फाटक के बदले एलएचएस (लो हाइट सब-वे) की लांचिंग के लिए ट्रैफिक ब्लाॅक लिया गया. इसके लिए गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा. वहीं कुछ ट्रेनों के परिचालन दूसरे मार्गों से किया जायेगा. इसके अलावा गया जंक्शन से खुलनेवाली कुछ ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जायेगा. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक लेने के कारण ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है. सीपीआरओ ने बताया कि दो मार्च को गया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 53404 गया-जमालपुर पैसेंजर गया से दो घंटे की देरी से खुलेगी. वहीं एक मार्च को नयी दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12304 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग डीडीयू-धनबाद-सीतारामपुर के रास्ते चलायी जायेगी. इसके अलावा दो मार्च को धनबाद व पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13331 व गाड़ी संख्या 13332 धनबाद-पटना-धनबाद एक्सप्रेस गया के रास्ते चलायी जायेगी.
पुनर्निधारित समय से चलायी जाने वाली ट्रेनें
दो मार्च को खुलने वाली गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रक्सौल से 150 मिनट की देरी से खुलेगी.दो मार्च को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22499 देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस देवघर से 110 मिनट की देरी से खुलेगी.
दो मार्च खुलने वाली गाड़ी संख्या 22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से 110 मिनट की देरी से खुलेगी.दो मार्च को को खुलने वाली गाड़ी संख्या 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस कोलकाता से 120 मिनट की देरी से खुलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

