11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुरीसराय गांव स्थित बौद्ध मठ के पास हुई मारपीट में सात अरेस्ट

बेलागंज थाना क्षेत्र के कुरीसराय गांव के स्थित बौद्ध मठ के समीप मंगलवार की देर शाम हुई दो पक्षों में हिंसक झड़प के बाद दोनों पक्षों ने कई लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बेलागंज. बेलागंज थाना क्षेत्र के कुरीसराय गांव के स्थित बौद्ध मठ के समीप मंगलवार की देर शाम हुई दो पक्षों में हिंसक झड़प के बाद दोनों पक्षों ने कई लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, बेलागंज थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम कुरीसराय गांव स्थित बौद्ध मठ के समीप कुछ मामले को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी. वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रित किया. इस दौरान हुए हिंसक झड़प में दोनों पक्षों की ओर से चार लोग जख्मी हो गये. उन्हें तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलागंज में भर्ती कराया गया. इसके उपरांत जिला मुख्यालय से पहुंचे अधिकारियों ने भी घटनास्थल का मुआयना कर शांति बनाने की अपील की. वहीं, घटना को लेकर दोनों पक्षों द्वारा बेलागंज थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसके पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों की ओर से सात नामजद आरोपितों को गिरफ्तारी किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel