गया जी. गया जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत मंगलवार को चार नाबालिग बच्चियों को रेस्क्यू कर रेलवे चाइल्ड लाइन को सौंपा. इनमें तीन बच्चियां चतरा और एक भागलपुर की रहनेवाली है. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव के नेतृत्व में चल रहे अभियान में सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार व अन्य जवानों ने बच्चियों को अलग-अलग प्लेटफॉर्म से सुरक्षित बचाया. काउंसलिंग के बाद उन्हें चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंप दिया गया. सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि अभियान प्रतिदिन चल रहा है ताकि नाबालिग बच्चों को मानव तस्करों से बचाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

