इमामगंज. प्रखंड के सलैया पंचायत अंतर्गत हेरहंज केवलडीह गांव जाने वाली सुखाड़ी नदी पर शुक्रवार को विधायक दीपा कुमारी ने पुल निर्माण का शिलान्यास किया. आजादी के बाद पहली बार इस लंबे समय से लंबित मांग को पूरा किया गया है. विधायक ने कहा कि जल्द ही पथरा मोरहर नदी पर भी पुल निर्माण का शिलान्यास होगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद गांव की अन्य समस्याएं भी दूर की जायेंगी. ग्रामीणों ने बताया कि अब तक उन्हें नदी पार कर आने-जाने में बड़ी कठिनाई होती थी, विशेषकर बरसात के समय यातायात पूरी तरह बाधित हो जाता था. पुल निर्माण की पहल पर ग्रामीणों ने विधायक को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

