बोधगया.
बोधगया विधानसभा का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुशील सिंह शामिल हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक काम करने व पार्टी का चुनावी संदेश बूथों तक पहुंचाने के लिए कहा. पूर्व सांसद ने प्रधानमंत्री द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी लेने और देने के लिए भी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बोधगया नगर मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश व संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रभारी प्रमोद चौधरी द्वारा किया गया. कार्यक्रम में जिला पूर्वी के अध्यक्ष विजय कुमार मांझी ने भी संबोधित किया व काम करने के लिए जोश भरा. इसमें जिला महामंत्री विनोद सिंह, जिला उपाध्यक्ष संफुल देवी, सुधांशु मिश्रा, रणजीत सिंह, भोला मिश्रा, राजेश चौधरी, पूर्व सांसद हरि मांझी, बोधगया मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार, कमलेश तिवारी, गजेंद्र सिंह, लाल यादव, ओम प्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

