गया जी. बकरीद पर्व के मद्देनजर शहर में विधि-व्यवस्था बनाये रखने व असामाजिक तत्वों के बीच खौफ पैदा करने को लेकर शुक्रवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च में डीएम शशांक शुभंकर, एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल, सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव, सिटी एएसपी पारसनाथ साहू, सिटी डीएसपी धर्मेंद्र कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था रविप्रकाश सिंह सहित शहरी इलाके के सभी थानाध्यक्ष व पुलिस लाइन से काफी संख्या में सिपाही व डायल 112 की पुलिस टीम शामिल हुए. गांधी मैदान के पास स्थित जयप्रकाश झरना से निकला फ्लैग मार्च गेवाल बिगहा, मुन्नी मस्जिद, जीबी रोड, पंचायती अखाड़ा, वागेश्वरी, रेलवे स्टेशन, करीमगंज, एपी कॉलोनी, मेडिकल होते हुए दर्जनों मुख्य सड़कों से गुजरा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है