गया जी न्यूज : गोलीबारी के मामले में मानपुर पुलिस ने की कार्रवाई
छह मोबाइल, चार चक्का लग्जरी वाहन, 24500 नकदी व पांच खोखा बरामदप्रतिनिधि, मानपुर.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेजा में बकरी फॉर्म की जमीन पर कब्जा को लेकर शनिवार की शाम दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में स्थानीय पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय व मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि मानपुर इलाके की अधिकांश जगहों पर गिरफ्तार अपराधियों ने घटनाओं को अंजाम दिया है. इसमें भदेजा पंचायत के पूर्व सरपंच आनंदी चौधरी के बेटे श्रवण चौधरी, दीपू मालाकार, रंजीत चौधरी व भदेजी गांव निवासी प्रकाश पासवान समेत कोतवाली थाना क्षेत्र के अखाड़ा मौर्या घाट के रहने वाले मोहम्मद कमरान को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से छह मोबाइल फोन, एक चार चक्का लग्जरी वाहन, 24500 नकदी व पांच खोखा बरामद हुए हैं.आपसी वर्चस्व को लेकर हुई थी गोलीबारी
डीएसपी ने बताया कि अबतक बकरी फॉर्म की जमीन पर कब्जा को लेकर दो गुटों में गोलीबारी कई बार हुई थी. इधर, जमीन माफियाओं ने कब्जा को लेकर तनाव बना दिया था. जानकारी के अनुसार, श्रवण चौधरी इस गैंग का सरगना है. इसके खिलाफ कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसमें आर्म्स एक्ट, बालू खनन, गोलीबारी समेत अन्य मुकदमे दर्ज हैं. वह जमीन पर कब्जा कर अकूत धन अर्जित कर रखा है. इसकी भी जांच होगी. इस छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी, अपर थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, एसआइ अशोक कुमार, पीएसआइ रविराज कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

