फतेहपुर. थाना क्षेत्र के समदा गांव में 26 वर्षीय विवाहिता संगीता मांझी की हत्या की प्राथमिकी उसके पिता महावीर मांझी ने दर्ज करायी है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया. महावीर मांझी ने बताया कि बेटी की शादी 2017 में समदा निवासी दुखन मांझी के बेटे छोटू मांझी के साथ की. शादी के बाद से ही ससुराल वालों के द्वारा संगीता को प्रताड़ित किया जाता था. शुक्रवार की रात बेटी की मौत की सूचना छोटू मांझी ने दी. इस दौरान विवाहिता की दाह-संस्कार की तैयारी कर ली गयी थी. वहीं मृतका के पिता ने बेटी की मौत की सूचना फतेहपुर थाने को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. वहीं शव के पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों ने पूछताछ में बताया कि मंगलवार को संगीता मांझी पति से झगड़ा के बाद कमरे में जाकर फंदे पर झूल गयी. हालांकि इस दौरान परिजनों की नजर पड़ जाने के कारण उसे फंदे से उतारा गया. वहीं उसे इलाज के लिए गया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. पति को शनिवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

