आमस. प्रखंड क्षेत्र के आमस पंचायत के पथरा, सांवकला के गोवर्धनपुर और करमडीह के बनकट गांव में बुधवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत एक दिवसीय कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र आमस के पादप रोग वैज्ञानिक डॉ पंकज तिवारी ने किसानों को खरीफ फसलों की बुआई से पहले भूमि और बीज शोधन करने की सलाह दी. उन्होंने झुलसा, शीथब्लाइट, बीज सड़न आदि रोगों की जानकारी दी और बीज शोधन के लिए कार्बेन्डाजिम, थीरम और ट्राइकोडर्मा के प्रयोग की विधि बतायी. उन्होंने मिट्टी जांच, मौसम आधारित खेती, जैविक कीटनाशकों के प्रयोग, अजोला, मोटे अनाज की खेती, और अंतर्वर्ती खेती पर जोर दिया. विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे पीएम किसान सम्मान निधि, परंपरागत कृषि विकास योजना, कृषि अवसंरचना कोष, समेकित बागवानी विकास मिशन, पीएम कुसुम योजना आदि की जानकारी दी गयी. धान की सीधी बुआई, मक्का की रेज्ड बेड तकनीक, पावर वीडर जैसे उपकरणों के उपयोग और सौर ऊर्जा संचालित सिंचाई पंपों के लाभ भी बताये गये. कार्यक्रम में आनंद कुमार, अजीत कुमार, प्रियंका सिंह, चंदन कुमार, मोहम्मद दानिश और शशिरंजन सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

