फतेहपुर. फतेहपुर में लघु सिंचाई विभाग की ओर से बरहमसिया पइन की अधूरी सफाई को लेकर किसानों में नाराजगी है. नाराज किसानों ने इस बात की शिकायत विभाग के कार्यपालक अभियंता व डीएम से की है. किसान राजीव कुमार उर्फ छोटे, संजय सिंह, नागेंद्र यादव सहित अन्य ने शिकायत में बताया कि छोटकी डुब्बा, फतेहपुर, पकरी, बड़गांव एकमा के खेत की सिंचाई का एक मात्र साधन बरहमसिया पइन है. लघु सिंचाई विभाग की ओर से इसकी सफाई का कार्य एवं पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, पर संबंधित एजेंसी के द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. सफाई कार्य प्राक्कलन राशि के तहत नहीं करायी गयी. वहीं पुलिया निर्माण में भी घटिया सामग्री एवं ईंट का प्रयोग किया जा रहा है. एजेंसी के द्वारा महुगाइन से पकरी तक एक किलोमीटर पइन की सफाई नहीं करायी गयी है, जबकि काम भी बंद है. किसानों ने इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है