फोटो-प्रशिक्षण मे मौजूद लोग. प्रतिनिधि, डोभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद डोभी में शनिवार को सभी सीएचओ और एएनएम को एनसीडी अर्थात ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच करना प्रशिक्षण के दौरान जरूरी बताया गया. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एहतेशामुल हक की उपस्थित सभी लोगों को एनसीडी और कैंसर के जांच करने के तरीके को बताया गया. पदाधिकारी ने दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान ओरल, ब्रेस्ट व सर्विकल कैंसर की जांच करने का तरीका, स्कैनिंग करने का तरीका बताया. प्रखंड की 37 प्रतिशत आबादी की इन सब की जांच करनी है. इसे कैंप मोड़ में रखा गया है. जो सभी उपस्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगा. इस कार्य को बेहतर स्वरूप देना है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य की जांच हो सके. स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ रखना और स्वस्थ रहने के तरीके को अपनाने के लिए जागरूकता लाना है. इस कार्य को एएनएम भी बखूबी पूर्वक करेगी. इस मौके पर हेल्थ मैनेजर धर्मेंद्र कुमार , रूपेश कुमार, डबलूएचओ के अधिकारी रवि कुमार के साथ सभी सीएचओ उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है