गया.
सीयूएसबी के शिक्षक शिक्षा विभाग एवं इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आइआइसी) के संयुक्त तत्वाधान में बीएससी / बीए बीएड इंटर्न विद्यार्थियों द्वारा मिडिल स्कूल यमुने में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गयी. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के ”कैंपस फॉर कम्यूनिटी” मुहीम के तहत आयोजित इस प्रदर्शनी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों के बीच जिज्ञासा व नवाचार को प्रोत्साहित करना, वैज्ञानिक जिज्ञासा और कला को बढ़ावा देना था. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि मेंटर शिक्षक डॉ किशोर कुमार के नेतृत्व में बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में मिडिल स्कूल यमुने के छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित किया. प्रदर्शनी में छात्रों ने भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान सहित वैज्ञानिक विषयों के विभिन्न उप विषयों को शामिल किया. सौरमंडल, चंद्रयान -तीन , मृदा प्रोफाइल, जलचक्र, सूक्ष्मदर्शी यंत्र, प्रकाश के परावर्तन, संचार प्रणाली, पादप कोशिका, जियोबोर्ड, रेशमकीट का जीवन चक्र आदि पर मॉडल प्रदर्शित किये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

