फतेहपुर. प्रखंड के अमौर में बिजली के पोल से गिरने के कारण मोदनबिगहा निवासी बिजली विभाग का कर्मी विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, गांव के बिजली सप्लाइ में दिक्कत आ रही थी. सूचना पर विनोद समस्या के समाधान के लिए एक ट्रांसफाॅर्मर से पावर कट कर पोल पर चढ़ा था. वहीं, तकनीकी समस्या के कारण दूसरे ट्रांसफॉर्मर से उक्त पोल में करंट प्रवाहित हो गया. इसके झटके से विनोद जमीन पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए फतेहपुर लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

