नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर
प्रतिनिधि, टिकारी.
नगर पर्षद बोर्ड की बैठक सोमवार को पर्षद स्थित सभागार में मुख्य पार्षद अजहर इमाम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी. जल-जीवन हरियाली के तहत तालाब, पोखर की सफाई व सौंदर्यीकरण, पक्के शौचालय का निर्माण, नगर के प्रबुद्ध नागरिकों व आमजनों व राहगीरों के लिए जगह-जगह छायादार शेड कुर्सी युक्त लगाने, नगर क्षेत्र में लाइब्रेरी व महिलाओं के लिये पिंक लाइब्रेरी का निर्माण, नगर पर्षद कार्यालय के कर्मियों को सातवां वेतन दिये जाने सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. बोर्ड के सदस्यों ने नप के प्लाजा मार्केट के ऊपरी तल्ले पर मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने, वार्ड पार्षदों से 20 लाख रुपये तक की कार्ययोजना प्राप्त करने, नप क्षेत्र में इ-रिक्शा चलाने, प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक शौचालय बनाने, कॉम्प्लेक्स मशीन व 50 की संख्या में 11 सौ लीटर वाले कूड़ेदान खरीदने समेत अन्य प्रस्तावों पर चर्चा हुई. नप कार्यालय के समीप स्थित पंप हाउस में आवश्यकता के अनुसार एक और अतिरिक्त मोटर व बोरिंग कराये जाने पर भी चर्चा हुई. नगर पर्षद में पंचायत से शामिल गांव मखपा, चकमठ, बेलहड़िया, पंचदेवता, चिरैली, जलालपुर के साथ नगरवासियों के आवागमन की सुविधा को लेकर इ-रिक्शा खरीद की स्वीकृति दी गयी. बैठक का संचालन इओ राजेश कुमार झा ने किया. बैठक में उप-मुख्य पार्षद सागर कुमार, सिटी मैनेजर मोहित कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी ऋषभ कुमार सहित अन्य वार्ड पार्षद शामिल रहे.पार्षदों ने किया बैठक का बहिष्कार
नप कार्यालय व मुख्य पार्षद पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए पार्षद बैठक से बाहर चले गये. इन पार्षदों ने बताया कि बैठक का बहिष्कार किया हूं. बहिष्कार करने वाले पार्षदों में शामिल वार्ड संख्या 14 के पार्षद सोनू दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि नप प्रशासन की ओर से मुख्य पार्षद के इशारे पर मनमाना किया जा रहा है, जो नियम संगत उचित नहीं है. इन पार्षदों का यह भी कहना है कि पूर्व में पारित प्रस्ताव की बिना कोई जानकारी दिये गत बैठक की संपुष्टि करा दी जाती है. यह बहुत ही दुर्भाग्य व सोचनीय विषय है. इन पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया है कि नप की ओर से विकास के नाम पर की जा रही सामग्री खरीद में भी मनमानी कि जा रही है. बैठक से बाहर निकलने की पुष्टि नप इओ ने की.क्या कहते हैं इओ
नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) राजेश कुमार झा ने बताया कि सात वार्ड पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार किया है. इस बैठक में मौजूद वार्ड पार्षदों ने लगाये गये आरोपों को खारिज किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

