जनता दरबार
मुख्य संवाददाता, गया जी़
समाहरणालय के सभागार में डीएम शशांक शुभंकर ने 20 फरियादियों की शिकायतें सुनीं और उसके त्वरित निबटारे को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान एक आवेदक ने डीएम से जन वितरण प्रणाली दुकान के लिए अनुकंपा समिति की बैठक में शामिल करने का अनुरोध किया. डीएम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पूरी मामले को सही से सुनते हुए उचित निराकरण कराएं. एक अन्य आवेदक ने डीएम को बताया कि उनकी जमीन को जबरन कब्जा किया जा रहा है. कब्जा मुक्त कराने का अनुरोध किया. डीएम ने शनिवार को जनता दरबार में थाना में सुनवाई कराने का निर्देश दिया है. एक अन्य आवेदक ने बताया कि पर्चा की जमीन मिलने के पश्चात मत्स्य विभाग की ओर से उनकी जमीन पर तालाब खोदा जा रहा है. डीएम ने संंबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि आवेदक की जमीन को रेखांकित कराने के पश्चात तालाब की खोदाई कराएं. आवेदक ने बताया कि भारत माला आमस दरभंगा एक्सप्रेस वे परियोजना में गुरारू के तिलोरी में ओवरब्रिज बनने से टोला में जलजमाव हो रहा है. जल निकासी के लिए डीएम ने टिकारी के एसडीओ, गुरारू के अंचलाधिकारी व प्रोजेक्ट के पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए समाधान करवाने का निर्देश दिया. अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या निदान के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

