परैया. थाना परिसर में बुधवार को मुहर्रम पर्व को लेकर कानून व्यवस्था बनाये रखने और शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सीओ केशव किशोर, थानाध्यक्ष सर्वनारायण व अन्य अधिकारी और विभिन्न गांव समुदायों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे. बैठक में सीओ केशव किशोर ने जुलूस के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक बताया. डीजे को पूरी तरह प्रतिबंधित बताया. साथ ही मुहर्रम के दौरान निकलने वाले जुलूसों के मार्गों, समय-सारिणी और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की. थानाध्यक्ष सर्वनारायण ने सभी उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया कि पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण पर्व सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बैठक में जिला पर्षद सरिता कुमारी, सरपंच संघ अध्यक्ष सतीश कुमार, अजतमगंज सरपंच महेंद्र प्रसाद यादव, मंझियावां सरपंच मालती देवी, पंकज गुप्ता, सुजीत कुमार अकेला, मो नौशाद आलम, मो चांद, इरफान अंसारी, मो कयूम अंसारी, अनीश खा, देव कुमार चौधरी, मो मुस्तफा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है