इमामगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में बीइओ की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. बैठक में विद्यालयों की बेहतर संचालन एवं शैक्षणिक माहौल को सुदृढ़ बनाने पर विस्तार से चर्चा की गयी. बीइओ अशोक कुमार ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि विद्यालय परिसर, शौचालय एवं कक्षाओं की साफ सफाई सुनिश्चित करें. इ-शिक्षा पोटल पर छात्रों की प्रविष्टि नियमित रूप से करें. 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों को यस या नो चिह्नित करें. यूथ व इको क्लब का गठन करने, विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन करने और विभाग द्वारा उपलब्ध करवाएं गये टैब का अविलंब पंजीकरण कराने पर जोर दिया गया. इस मौके पर पूर्व बीआरपी एवं प्राथमिक विद्यालय पथरा टांड़ के प्रधान शिक्षक मोईन आलम, हेमंत कुमार हेमंत सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

