परैया. प्रखंड स्थित स्वामी सहजानंद सेवा संस्थान में मंगलवार को भाजपा की मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय कुमार ने की. बैठक में जिला से आये जिला उपाध्यक्ष डॉ अनुज कुमार की उपस्थिति में नेता एवं कार्यकर्ताओं को पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे सांगठनिक कार्यों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संपूर्ण बिहार के सभी मंडलों में बूथ सशक्तीकरण अभियान एक जून से 10 जून तक चलायी जाने की बात कही गयी. इसके अंतर्गत सभी बूथ पर 18 सदस्य के बूथ समिति बनाकर बूथ पर पन्ना प्रमुख बनाने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में विधानसभा संयोजक विनय कुशवाहा ने विधानसभा से भाजपा कार्यकर्ता को जिताने के लिए सभी प्रकार की तैयारी पर बात की. कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, आनंदी शर्मा, मंडल प्रभारी चंदेश्वर मांझी, राजेश अग्रवाल, विनय दांगी, उपेंद्र सिंह, पूनिया देवी, रंजू देवी, बृह्मचारि यादव, दिलीप गुप्ता, मुकेश भदानी, अजय गुप्ता, रामेश्वर भगत, ब्रजेश कुमार, रमेश दास, रंजीत चौहान, शुभम ठाकुर व आयुष कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है