टिकारी. टिकारी स्थित बुनियाद केंद्र परिसर में शुक्रवार को दिव्यांगजनों के लिए आपदा सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्र प्रबंधक विवेक कुमार ने किया. विशेषज्ञों की टीम ने दिव्यांगजन और उनके अभिभावकों को बाढ़, सर्पदंश, लू, सड़क दुर्घटना, अग्नि, वज्रपात और भूकंप जैसी आपदाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी. यह पहल बिहार के सभी बुनियाद केंद्रों में एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से की जा रही है, ताकि दिव्यांगजन आपदा की स्थिति में सुरक्षित रह सकें. कार्यक्रम के अंत में केंद्र प्रबंधक विवेक कुमार ने दिव्यांगजनों से प्रशिक्षण का लाभ लेने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

