कोंच. जिस तरह कुम्हार मिट्टी से बर्तन का निर्माण करता है, उसी तरह शिक्षक विद्यालय से आइएएस, आइपीएस, उच्च श्रेणी के अभियंता व डॉक्टर बनाते हैं. सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन लायी है. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह वर्तमान टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन के दौरान कही. श्री कुमार ने खैरा रोड से कमल बिगहा गांव तक रोड व दिग्घी गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सीएम विकास योजना से निर्मित भवन का बुधवार को फीता काटकर उद्घाटन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर विधायक ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अलग ही मुकाम हासिल कर रहा है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई का स्तर काफी ऊंचा है. उन्होंने बच्चों को कल का भविष्य बताते हुए कहा कि बच्चों को अगर अच्छी शिक्षा मुहैया करायी जायेगी, तो आगे चलकर यही बच्चे अपने समाज का विकास करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से नये भवन का निर्माण करवाया गया है. श्री कुमार ने कहा कि हमारे यहां बीपीएससी शिक्षक हैं जो बीपीएससी से छंटते हैं वो प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाते हैं. श्री कुमार ने कोंच प्रखंड मुख्यालय में जल्द ही डिग्री कॉलेज खुलवाने की बात कही. कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों द्वारा खेत पटवन करने को लेकर ट्रांसफॉर्मर और बिजली की मांग की, उसे जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया. इस मौके मुखिया प्रतिनिधि बिल्लूु पासवान, प्रधानाध्यापक रंजन किशोर, हम नेता अजीत कुमार, भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, बुटाई शर्मा, रामजन्म सिंह, संवेदक कौशलेंद्र कुमार, राम प्रमोद सिंह, छोटू कुमार बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिका व स्कूली बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है