डोभी. शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निधि कुमारी के द्वारा सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया. इसका मुख्य बिंदु फोर्टीफाइड चावल और इकेवाइसी रहा. इन्होंने दुकानदारों को बताया कि सरकार के द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकान से साधारण चावल की जगह पर पौष्टिक चावल ग्राहकों को दिया जा रहा है. इस चावल में लोगों को स्वास्थ्य को देखते हुए आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी 12 डाला गया है. इस चावल के खाने से ग्रामीणों को एनीमिया से बचाव, भ्रूण विकास और खून के निर्माण में सहायक तथा नर्वस सिस्टम के सामान्य कार्य में सहायक मिलेगी. अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण चावल में डाला हुआ फोर्टीफाइड को चुनकर फेंक देते है चुकी वह चावल से अलग दिखाता है. इसके बारे में दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों को बताना है. इसके बारे में जागरूकता फैलाना है. वहीं सभी दुकानदार को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सभी ग्राहकों के राशन कार्ड में अंकित नाम के अनुसार इ-केवाइसी करवाना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है