वजीरगंज. प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चैती छठ पर तीसरे दिन गुरुवार की शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ दिया गया. वजीरगंज प्रखंड कार्यालय स्थित छठ घाट तालाब सहित तरवां बाजार, हड़ाही स्थान, कुर्किहार, दखिनगांव, पुरा, पुनावां आदि गावों में छठ घाटों पर चैती छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों ने डूबते एवं सूर्य को अर्घ देकर भगवान भास्कर से सुख, समृद्धि व शांति की कामना की. इस दौरान वजीरगंज पुलिस पूरे दिन मुस्तैद रहा. इस मौके पर बीडीओ प्रभाकर सिंह, सीओ दिलीप कुमार व थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा के द्वारा तरवां छठ घाट, हड़ाही स्थान छठ घाट व वजीरगंज प्रखंड कार्यालय स्थित छठ घाट पर महिला पुलिस के साथ विशेष पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इस छठ महापर्व में सभी छठ घाटों पर अपार भीड़ देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है