बायोमेट्रिक हाजिरी का विरोध कर रहे कर्मी
वरीय संवाददाता, गया जी. बायोमेट्रिक हाजिरी के विरोध में सोमवार को नगर निगम के टेंपोकर्मी हड़ताल कर दिये. सुबह से ही वार्ड से कचरा उठाने के लिए नहीं निकले. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह से ही बायोमेट्रिक हाजिरी को लेकर ड्राइवर व कर्मचारी विरोध करने लगे. ड्राइवरों का कहना था कि काम करने के बाद भी बायोमेट्रिक से हाजिरी कम आ रहा है. 26 दिन काम करने पर 20-22 दिन की ही हाजिरी बन पायी है. इधर, स्वच्छता पदाधिकारी शुभम कुमार हड़ताली कर्मियों को समझाने पहुंचे. लेकिन, बात नहीं बन सकी. ड्राइवर व कर्मचारी अपनी मांग पर अड़े हुए थे. सोमवार की शाम तक कर्मी वापस काम पर नहीं लौटे हैं. कर्मियों की हड़ताल के बाद वार्ड के अंदर कचरा का अंबार लगा हुआ है. निगम के अधिकारी का दावा है कि एजेंसी की गाड़ियों से कचरा उठाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

