19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : राज्य के 23 जिलों में कार्यरत हैं सहकारी बैंक, शेष में भी जल्द खोला जायेगा: डॉ प्रेम कुमार

Gaya News : शहर के हरिदास सेमिनरी प्लस टू स्कूल स्थित प्रेक्षागृह में शुक्रवार को मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड गया जी की वार्षिक आमसभा का आयोजन हुआ.

गया जी. शहर के हरिदास सेमिनरी प्लस टू स्कूल स्थित प्रेक्षागृह में शुक्रवार को मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड गया जी की वार्षिक आमसभा का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष सह गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव ने की. मौके पर बेलागंज विधायक मनोरमा देवी, जहानाबाद विधायक सुदैय यादव व पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सभा में बैंक की वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. वहीं डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सहकारी बैंकों ने किसानों के हित में कई सराहनीय कार्य किये हैं. पिछले वित्तीय वर्ष में पैक्स के माध्यम से धान अधिप्राप्ति की राशि 48 घंटे के भीतर किसानों के खातों में भेजी गयी. राज्य के 23 जिलों में सहकारी बैंक कार्यरत हैं व शीघ्र ही शेष जिलों में भी शाखाएं खोली जायेंगी. मंत्री ने बताया कि किसानों और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप व स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा रहा है. मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन एवं सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सहकारिता विभाग के माध्यम से ऋण व आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. अब बिहार से सब्जियों का निर्यात दुबई और नेपाल तक होने लगा है. कार्यक्रम में मगध प्रमंडल विपणन संघ के अध्यक्ष बसंत परमार, सब्जी संघ के अध्यक्ष पप्पू चंद्रवंशी, मगध दुग्ध संघ अध्यक्ष जितेंद्र यादव,देवानंद पासवान, गोपाल चंद्रवंशी, प्रेम सागर, अमित लोहानी, वेद प्रकाश, गौतम कुमार, रॉकी चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे.

कृषि रोड मैप व गोदाम निर्माण योजनाओं से किसानों को मिल रहा लाभ

डॉ कुमार ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के नेतृत्व में सहकार से समृद्धि की दिशा में ठोस कदम उठाये जा रहे हैं. बिहार में भी कृषि रोड मैप व गोदाम निर्माण योजनाओं से किसानों को लाभ मिल रहा है. मगध प्रमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों में 500 एमटी व 1000 एमटी के गोदाम की स्वीकृति हो गयी है. लगभग गोदाम निर्माण का कार्य प्रगति पर है. साथ ही विश्व अन्य भंडारण योजना के तहत 500 एमटी व 1000 एमटी की गोदाम बना रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel