प्रतिनिधि, वजीरगंज प्रखंड की पतेड़ मगरावां पंचायत के सुढ़नी गांव में शुक्रवार की देर शाम शादी कार्यक्रम के तहत देवपूजन समारोह में डीजे बजाया जा रहा था. सुढ़नी निवासी मेघन पासवान के पुत्र की शादी को लेकर बजाये जा रहे डीजे पर गाना को लेकर कुछ लोग विरोध करते हुए कहा कि हमलोग के दरवाजे पर इस तरह का गाना नहीं बजाओ. इस पर दोनों तरफ से कहासुनी होने के बाद मारपीट एवं पथराव होने लगा. इस क्रम में एक महिला ने छेड़खानी का भी आरोप लगाया है. वजीरगंज थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में करीब सात लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्ष के द्वारा एक-दूसरे के विरुद्ध वजीरगंज थाने में आवेदन दिया गया है. छानबीन के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है