कोंच.
समतामूलक संग्राम दल के बैनर तले तीन सूत्री मांग को लेकर गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का घेराव किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रदेश सचिव घनश्याम रविदास व रंजन रविदास ने की. उनकी कहा कि प्रत्येक भूमिहीन परिवारों को पांच-पांच डिसमिल जमीन देने की बात हुई थी. अब तक प्रखंड में किसी भी भूमिहीन परिवार को जमीन नहीं दी गयी है. प्रधानमंत्री आवास योजना व जॉब कार्ड के नाम पर लूट व घूसखोरी की जा रही है. ब्लॉक भ्रष्टाचार से भरा हुआ है और यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक कोंच प्रखंड के सभी भूमिहीनों को जमीन मिल नहीं जाती. घेराव में दल के कई कार्यकर्ता महिला-पुरुष शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है