मानपुर. मुफस्सिल थाना समीप संचालित श्रीगणपति मिष्ठान भंडार पर श्रम अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान दोनों होटलों में काम करते दो बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया. श्रम अधिकारी मानपुर मनीष कुमार ने बताया कि इस टीम में मोहनपुर, वजीरगंज, अतरी एवं स्थानीय थाने की पुलिस शामिल थी. दोनों बाल श्रमिकों को रेस्क्यू कर नाम-पता स्थापन कर उसके माता-पिता को जानकारी देते हुए फिलहाल सीआरपीएफ कैंप समीप सीडब्लूसी को सौंपा गया है. इधर होटल के संचालक विनोद कुमार एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है