शेरघाटी. शेरघाटी के खंडैल बाजार में बुधवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा को नए भवन में स्थानांतरित किया गया. क्षेत्रीय शाखा प्रबंधक अंशु झा ने फीता काटकर उद्घाटन किया और दीप प्रज्वलन किया गया. यह शाखा करीब तीन दशक से पुराने भवन में संचालित थी, जिसे अब आधुनिक सुविधाओं के साथ नये भवन में स्थानांतरित किया गया है. अंशु झा ने बैंक की विभिन्न सेवाओं जैसे खाता, ऋण व ब्याज दरों पर जानकारी दी. उन्होंने महिलाओं के लिए ”सेंट क्वीन खाता” की विशेषताएं बताते हुए कहा कि इसमें ₹25,000 जमा पर ₹25 लाख तक का बीमा लाभ मिलता है. उन्होंने ”महिला सम्मान बचत पत्र” और ”सुकन्या समृद्धि योजना” की भी जानकारी दी. इस अवसर पर जीविका दीदियों को समूह ऋण वितरित किया गया. शाखा प्रमुख रवींद्र कुमार चौधरी ने ग्राहकों से बैंक से जुड़कर लेन-देन करने की अपील की. कार्यक्रम में उप शाखा प्रबंधक मनीष कुमार, स्वस्ति सिन्हा और कई गणमान्य ग्राहक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

