कोंच. प्रखंड के प्रधाना गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. इस मामले में पीड़ित पक्ष रामपति दास की लिखित शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज को की गयी है. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

