बेलागंज में अवैध मिट्टी खनन पर डीएम व एसएसपी ने की कार्रवाई
प्रतिनिधि, बेलागंज.
डीएम आनंद कुमार व एसएसपी आनंद कुमार को गुप्त सूचना मिली कि बेलागंज थाना क्षेत्र के तेलबिगहा गांव के समीप निर्माणाधीन एससी-एसटी आवासीय विद्यालय के समीप सरकारी भूमि से अवैध रूप से मिट्टी का खनन हो रहा है. इसके आलोक में अंचलाधिकारी व खनन निरीक्षक सहित बेलागंज थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से त्वरित कार्रवाई की. इस दौरान घटनास्थल पर टीम ने पाया कि निर्माणाधीन विद्यालय भवन से दो सौ मीटर की दूरी पर सरकारी भूमि में पोकलेन से खुदाई की जा रही है़ उसी दौरान निर्माणाधीन भवन का मुआयना किया, तो पाया कि वृहत पैमाने पर अवैध रूप से मिट्टी की कटाई की जा रही है. वहां तीन लाख घनफुट मिट्टी की अवैध खुदाई हुई है. इस मामले में बेलागंज सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर निर्माणाधीन एसीसी-एसटी आवासीय विद्यालय के संवेदक झारखंड के गिरिडीह निवासी निरंजन राय को आरोपित बनाते हुए बेलागंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पोकलेन मशीन को जब्त किया गया़ वहीं, दूसरी ओर बेलागंज पुलिस ने रौना सड़क मार्ग पर सलेमपुर गांव के समीप से एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है